सासाराम, मई 26 -- सासाराम, एक संवाददाता। मंडल कारा सासाराम में बंदियों को मानसिक रोग पर वार के लिए जागरूक किया गया है। इसे लेकर सदर अस्पताल सासाराम की मानसिक विभाग द्वारा सोमवार को मंडल कारा में मानसिक स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में बंदियों की मानसिक स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके बाद उन्हें मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन और मानसिक रोग के प्रति अपनी समझ को दुरुस्त करने पर बल दिया गया। वरिष्ठ क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ. विप्लव कुमार सिंह ने बंदियों को मनोरोग के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि देखा गया है कि व्यक्ति में अगर पॉजेटिव विचारों का पतन होने लगता है, तो व्यक्ति में मानसिक स्वास्थ्य की गड़बड़ी होने लगती है। इसलिए अपने मानसिक स्वास्थ्य को उन्नत बनाये रखने के लिए अपनी सोंच में दया, करूणा, प्रेम जैसे भाव विकसित करन...