कन्नौज, जनवरी 9 -- जलालाबाद। जेल से फरार हुए दो बंदियों के मामले को लेकर कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को जमकर फटकार लगाई। साथ ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तमाम सवाल किए। बता दें कि जेल से बंदियों के फरार होने की घटना के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। इस मामले ने प्रदेश में जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए ळैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान और डीजी पीसी मीणा ने लखनऊ मुख्यालय पर एक अहम बैठक बुलाई। इसमें जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद समेत प्रदेश की सभी जेलों के अधीक्षक भी पहुंचे थे। सूत्रों की मानें तो बैठक में कन्नौज जेल की घटना को लेकर कारागार मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को फटकार लगाई। वहीं मामले को लेकर जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बता...