बरेली, जून 18 -- आंवला। नगर पालिका अध्यक्ष सैय्यद आबिद अली ने डीएम को पुरैना चौराहे से बदायूं रोड पर महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार तक रोड निर्माण की मांग करते हुए पत्र सौंपा है। नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगदीश चंद्रगुप्त पार्क से लेकर बदायूं रोड पर महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार तक उखड़ चुका है और गडढे हो गए हैं। चेयरमैन ने बताया कि पार्क से लेकर महाराणा प्रताप स्वागत द्वार तक बदायूं रोड पर टूटी हुई है। जुलाई में सावन में कांवड़ यात्रियों का इस मार्ग पर काफी आना जाना रहेगा, जिससे उन्हे परेशानी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...