देवघर, मई 28 -- सारवां,प्रतिनिधि। उच्च विद्यालय बंदाजोरी का मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट बेहतरीन रहा। 176 में से 169 ने परीक्षा पास किया। प्रखंड के झिकटी गांव निवासी एक गरीब हलवाई मंजू देवी एवं दिनेश दास की बेटी रीया कुमारी ने 464 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बन गई है। वहीं बिरजामुन के एक किसान की बेटी सियोटी कुमारी 452 अंक के साथ द्वितीय श्रेणी से पास की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार के द्वारा बताया गया कि क्रमश: टॉप टेन में राकेश कुमार मंडल 452, अनुप्रिया 449, लक्ष्मी कुमारी 439, विक्रम कुमार कर 434, साक्षी कुमारी 430, लक्ष्मी कुमारी 419, प्राणजल कुमार 418 एवं शिखा कुमारी ने 415 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...