देवघर, नवम्बर 19 -- देवघर,प्रतिनिधि। एसपी सौरभ के निर्देशानुसार जिले में साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक सफलता अर्जित की है। साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने सारठ थाना क्षेत्र के बंदाजोरी जंगल से चार सक्रिय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई 18 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि जंगल-झाड़ क्षेत्र में कुछ युवक फर्जी कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर आम लोगों को धोखे में ले रहे हैं। जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई और बताए गए स्थान पर छापेमारी कर चार युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया। सभी से पूछताछ करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी किया । जहां न्यायाधीश के आदेश पर सभी को जेल ...