गाजीपुर, जनवरी 19 -- नगसर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के खड़वल गांव में सोमवार को छत पर खेल रही सात वर्षीय सौम्या कुमारी बंदर से बचने के प्रयास में संतुलन खो बैठी छत से सीधे नीचे आंगन में गिर पड़ी। सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में उसे रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। बच्ची के पिता सूबेदार ने बताया कि सौम्या कक्षा एक की छात्रा है। स्कूल से लौटने के बाद उसने भोजन किया और छत पर खेलने चली गई थी। इसी दौरान बंदरों से बचने में वह छत से नीचे गिर गई। बच्ची के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सौम्या की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो उसे वाराणसी अस्पताल रेफर कि...