मथुरा, नवम्बर 8 -- थाना कोतवाली अंर्तगत धौली प्याऊ के समीप शुक्रवार दोपहर हादसे में बाइक सवार ट्रैफिक पुलिसकर्मी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे ट्रैफिक पुलिस कर्मी बृजलेश कुमार पुलिस लाइन से बाइक पर सवार होकर रेलवे ग्राउंड में चल रहे बृजरज महोत्सव में ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी धौली प्याऊ क्षेत्र में रोड पर अचानक बंदर बाइक से टकरा गया। इसे बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर बाइक स्लिप होकर गिर गयी। इसके चलते बाइक सवार कांस्टेबल गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रैफिक कांस्टेबल को तत्काल उपार को जिला अस्पताल भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...