मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- शहरी क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से टीम आ गई है, लेकिन मंगलवार होने की वजह से लोगों ने इस अभियान को शुरू करने से मना कर दिया। अब टीम के द्वारा बुधवार से बंदर पकड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए गांधी कॉलोनी में बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरे भी सेट कर दिए हैं। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों के द्वारा बंदरों के आतंक का मुद्दा उठाया गया था। इस प्रस्ताव पर स्वीकृत की मोहर लगी गई थी। मंगलवार को मथुरा से बंदरों को पकड़ने के लिए टीम शहर में पहुंची, लेकिन मंगलवार होने की वजह से लोगों ने इस अभियान को शुरू कराने से मना कर दिया। अब बुधवार को टीम के द्वारा इस अभियान को शुरू किया जाएगा। गांधी कॉलोनी सभासद अमित पटपटिया ने उपयुक्त स्थान देखते हुए बंदर पकड़ने का पिंजरा टीम के साथ रखवाया है। अमित पटपटिय...