सीवान, मई 2 -- भगवानपुर हाट, एसं। प्रखंड क्षेत्र के सहसरांव गांव में शरारती बंदरों के आतंक से लोग आतंकित है। बंदरों के आतंक से किसी भी घर का शीशा(ऐनक) सुरक्षित नहीं है। बंदर शरारत करते हुए लोगों के घरों में घुसकर शीशे (ऐनक) में अपना चेहरा देखते ही भड़क जाते हैं और उसपर अपना सिर तबतक पटकते रहते हैं जबतक कि शीशा टूट न जाए। इस तरह शरारत करते हुए बंदर उत्क्रमित हाई स्कूल सहसरांव में लंच के समय स्मार्ट क्लास में प्रवेश कर उसमें लगे एलसीडी टीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसे लेकर स्कूल के हेडमास्टर शंभु ठाकुर ने बीईओ को पत्र देकर इसकी सूचना दी है। स्थानीय लोग वन विभाग के अधिकारियों से आतंक मचा रहे बंदरों को पकड़ जंगल में छोड़ने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...