लखनऊ, सितम्बर 18 -- तेलीबाग के बलदेव विहार में मंगलवार शाम बालकनी में दादी के साथ खेल रही एक वर्ष की मासूम बच्ची पर अचानक बंदर ने हमला कर दिया। बंदर ने उसका सिर नोच लिया और उसे खींच कर ले जाने का प्रयास किया। बुजुर्ग दादी ने शोर मचाया तो लोग दौड़े। तब जाकर बंदर भागा। परिवार के लोग बच्ची को पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे स्पर्श अस्पताल भेज दिया गया। बलदेव विहार में मनमोहन सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि शाम करीब पांच बजे उनकी मां बेटी मनस्वी को लेकर छज्जे पर खड़ी थीं। तभी छत से एक बड़ा बंदर आया और बच्ची पर छलांग लगा दी। सिर पर काट लिया और बच्ची को खींचकर खाली प्लॉट की तरफ ले जाने लगा। मां ने शोर मचाया और बच्ची को उसके मुंह से खींच लिया। पड़ोसी दौड़े और उसे तुरंत कृष्णा लाइफ लाइन अस्पताल ले गए। वहां से उसे स्पर्श...