नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- यूपी के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मंगलवार सुबह एक बंदर ने पेड़ पर चढ़कर 500-500 रुपए के नोट लुटाये। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों में नोट लूटने की होड़ लग गई। हालांकि बाद में लोगों ने युवक को सारे नोट वापस कर दी। वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के गंगानगर जोन के सोरांव तहसील के आजाद सभागार का है। जहां एक युवक ने बाइक खड़ी की थी, वह किसी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील आया था। बाइक की डिग्गी में उसने एक झोले में रुपए रखे थे, वह बाइक के आस-पास ही मौजूद था।युवक के जरा ओझल होते ही एक बंदर बाइक के करीब पहुंच गया। बंदर ने बाइक की डिग्गी खोली और एक बैग निकाल लिया। लोग जब बैग वापस लेने के लिए दौड़े तो उसे लेकर वह नजदीक के पीपल के पेड़ पर ...