झांसी, नवम्बर 8 -- पुलिया नंबर नौ बगीचा मोहल्ला में सुबह सुबह बंदर ने घर के बाहर खेल रही एक बच्ची पर हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। घटना के बाद बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं काफी देर तक बंदर क्षेत्र में यहां वहां घूमकर लोगों को परेशान करता रहा। बंदर को पकड़ने की सूचना वन विभाग को दी गई। यहां कर्मचारी भी पहुंचा पर वह इसे नगर निगम का काम बताकर चला गया। करीब दो घंटे तक बंदर की दहशत के कारण लोग घरों में दुबके रहे। वहीं बंदर को न पकड़ने पर दोनों विभागों के बीच कोई सहमती नहीं बनती देख। लोगों ने पटाखे चलाकर बंदर को वहां से भगाया। लोगों ने बताया कि बंदर के काटने के बाद उसे पकड़ने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। यह समस्या नगर निगम और वन विभाग की जिम्मेदारी के बीच तालमेल की कमी की वजह से बनी । दरों को पकड़ने की जिम्मेदारी वन विभाग की...