बदायूं, अगस्त 30 -- बगरैन। क्षेत्र के गांव इटौआ में बंदरों के हमले में अधेड़ नीचे गिरकर घायल हो गये। उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव निवासी 52 वर्षीय पप्पू सिंह चौहान बंदरों से सामान छुड़ाने के लिए छत पर गए थे। इसी बीच बंदरों के झुंड वहां आ गया। जिसमें एक बंदर ने उन्हें घुड़की दी इसी बीच वे वहां से भागे तो नीचे गिरकर घायल हो गए। आननफानन में परिजन अधेड़ को स्थानीय डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बंदर हमलावर हो गए हैं। आए दिन बंदर किसी न किसी पर हमला कर घायल कर देते हैं। ग्रामीणों ने मुसीबत बने बंदरों को पकड़वाने की जिला प्रशासन से मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...