उन्नाव, अगस्त 12 -- सफीपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित बाबा ढाबा के समीप सोमवार दोपहर अचानक सामने बंदर आ जाने से उसे बचाने के फेर में ऑटो बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में छात्रा सहित तीन लोग घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के देवगनमऊ गांव के रहने वाले अशोक की बाइस वर्षीय बेटा छात्रा बबली सोमवार को बांगरमऊ स्थित महाविद्यालय गई थी। वापस आने के लिए वह बांगरमऊ से ऑटो पर सवार हुई। उसके अलावा फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव निवासी अशोक कुमार (28) पुत्र नरेश भी सवार हुए। कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित दरौली गांव समीप मार्ग पर अचानक बंदर आ गया। उसे बचाने के फेर में ऑटो बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में सवार छात्रा व युवक सहित ऑटो चालक बांगरमऊ के पतसिया गांव निवासी आनंद (25) पुत्र परशुराम ...