लखनऊ, दिसम्बर 5 -- बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के सीतापुर रोड पर शनिवार सुबह एक ई-रिक्शा एक बंदर को बचाने में पलट गया। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। घटना कस्बे में इंडियन बैंक के सामने हुई। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा में सवार सभी लोग कैटरिंग करके घर लौट रहे थे। वाहन के पलटते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सड़क हादसे में गोलू, जितेंद्र, मोल्हे, प्रभाकर निवासी उनई, महिंगवा थाना क्षेत्र; केशन निवासी अलहियापुर, फखरुद्दीन निवासी महमूदाबाद, जिला सीतापुर और दो अन्य अज्ञात लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद कई यात्री ई-रिक्शा के अंदर फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालने में आसपास के लोगों ने सहायता की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और स्थानीय ने घायलों को निकालकर सौ शैया अस्पताल भेजा। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि लोगों को हल्की स...