फिरोजाबाद, सितम्बर 5 -- थाना उत्तर क्षेत्र में एक घर से बंदर के पूड़ी ले जाने के बाद उस वक्त विवाद हो गया, जब बंदर पड़ोसी के घर के दरवाजे पर पूड़ी खाने लगा। इस पर पड़ोस में रहने वाली महिला ने अपने बेटे के साथ पीड़िता के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सरोजनी नायडू स्कूल के सामने लोहिया नगर निवासी मीरा का कहना है कि तीन सितंबर बुधवार को सुबह दस बजे पति खाना खा रहे थे। इस दौरान एक बंदर आ गया तथा पूड़ी ले गया। बंदर गली में ही साधना पांडे के घर के दरवाजे पर बैठ कर पूड़ी खाने लगा। आरोप है इस पर साधना घर पर आई तथा गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारे घर से बंदर पूड़ी ले गया है तथा हमारे दरवाजे पर खा रहा है। इस पर पीड़िता ने कहा कि बंदर तुम्हारे दरवाजे पर बैठ कर खा रहा है इसकी हमें जानकारी नहीं...