मधुबनी, अगस्त 17 -- पंडौल, एक संवाददाता। पंडौल थाना क्षेत्र की श्रीपुर हाटी उत्तरी पंचायत के शाहपुर गांव में रविवार को बंदरों के काटने से 67 वर्षीय रामनाथ चौधरी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह रामनाथ चौधरी अपने घर के पास मवेशी के लिए चारा एकत्र कर रहे थे। इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में बंदरों का झुंड अचानक उन पर टूट पड़ा। बंदरों ने उनके हाथ, पांव और शरीर के अन्य हिस्सों को बुरी तरह काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें घायल अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक रामनाथ चौधरी लोहट चीनी मिल में लिपिक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया रामकुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी अंचलाधिकारी पंडौल, अनुमंडल पदाध...