जौनपुर, जनवरी 14 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला सब्जी मंडी में बंदरों के हमले के डर से मंगलवार को एक महिला सड़क पर गिर कर घायल हो गई। गांव रमगढ़ा निवासी 50 वर्षीय रमादेवी झोले में केला वगैरह लेकर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बंदरों की नजर उनके झोले पर पड़ गई। वह केला लेने के चक्कर में हमला बोल दिया। इससे भयभीत महिला अपनी जान बचाकर भागने लगी। तभी वह गिर कर घायल हो गई। लोगों के दौड़ाने पर बंदर केला लेकर भाग निकले। महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले आया गया। रहवासियों के अनुसार, कुछ दिन पहले नगर के पुरानी सब्जी मंडी में स्थित शिव मंदिर पर पूजा करने आई महिला मंजूलता की पूजा सामग्री लेकर बंदर भाग निकले थे। जिससे वह बिना पूजा किए घर वापस चली गईं। बताते चलें कि इस समय नगर के मुख्य बाजार सहित गली कूचों में बंदरों का...