बदायूं, फरवरी 27 -- बदायूं मुरादाबाद हाईवे पर बुधवार सुबह एक बंदर ने सड़क से गुजर रहे बाइक सवार फल विक्रेता पर बंदर ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले से उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। हादसे में गंभीर रूप से घायल असलम 65 वर्ष को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। नगर के मोहल्ला कटरा निवासी असलम बुधवार सुबह फलों का हिसाब करके घर लौट रहे थे। जब उनकी बाइक कोतवाली के पास पहुंची, तभी अचानक एक बंदर ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले से असलम बाइक से संतुलन खो बैठे, जिससे उनकी बाइक फिसल गई। इस दौरान उनका सिर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। असलम ...