मिर्जापुर, जुलाई 11 -- मिर्जापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के पक्की सरैया मोहल्ले में तीन दिन पहले छत से गिरकर जख्मी युवक की उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। मोहल्ला निवासी सुधीर कुमार गुप्ता तीन दिन पहले छत पर डिश एंटीना लग रहे थे। उसी दौरान बंदर ने उन पर हमला कर दिया। बंदर के हमले से बचने में छत से नीचे गिर गए। दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिरकर जख्मी हो गए। वाराणसी से उन्हें परिजन लेकर दिल्ली जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...