शामली, नवम्बर 10 -- बंदरविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम हुरमंजपुर में जंगली बंदरों के झुंड ने अचानक हमला कर 7 वर्षीय बालक आर्यन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमे आर्यन पुत्र मोनू घायल हो गया। पिता मोनू के अनुसार मासूम घर में अकेला बैठा था, तभी एक बंदर ने उस पर धावा बोल दिया। परिवारजन ने तत्काल घायल बच्चे को कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल शामली रेफर कर दिया। डॉ. वकार सिद्दीकी ने बताया, "बच्चे को प्रारंभिक इलाज दिया गया है। लेकिन सावधानी के तौर पर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ते बंदर उत्पात पर चिंता जताई और प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपायों की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...