चंदौली, फरवरी 3 -- पीडीडीयू नगर। नगर के यूरोपियन कॉलोनी में शनिवार की शाम बंदरों ने रेलवे क्वार्टर में घुसकर रेलकर्मी गोरखनाथ चौधरी को काटकर घायल कर दिया। रेलकर्मी को लोको मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बंदरों के हमले से आतंकित रेलकर्मी के परिवार के सदस्य दूसरे क्वार्टर में रह रहे है। रेलवे के कॉलोनी यूरोपियन में चर्च के पीछे क्वार्टर की छत पर शनिवार की शाम पहुंचे बंदर आंगन के रास्ते कमरे में आ गए। तभी रेल कर्मचारी गोरखनाथ चौधरी बंदरों को भागने लगे अंदर का दरवाजा खोलकर जैसे ही वह आंगन में आया तभी बंदर उस पर टूट पड़े। बंदरों ने रेल कर्मचारी के दोनों हाथ, गर्दन, पीठ पर काट काट कर लहूलुहान कर दिया। बंदर से बचाव के चक्कर में गोरखनाथ जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर गोरखनाथ की पत्नी ने दौड़ कर दरवाजा बंद किया। इसके बाद उसकी जान बच सकी। शोर ...