रामपुर, जनवरी 22 -- बुधवार को नगर के मोहल्ला खटपुर में जफर की बेग की पत्नी नगीना छत पर कपड़े सुखाने गई थीं। परिजनों के अनुसार कपड़े सुखाते वक्त बंदर छत पर आ गए और उनकी ओर झपट पड़े। इस पर डरकर वह नीचे की तरफ भागीं तो बंदरों ने पीछा ले लिया। जिससे वह सीड़ियों से लुढ़ककर जख्मी हो गईं। परिजनों ने बंदरों को खदेड़ा। इसके बाद जख्मी नगीना लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां से रेफर किए जाने पर परिजन मुरादाबाद ले गए। उनके पैर में फ्रैक्चर बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...