शाहजहांपुर, जनवरी 26 -- सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के ग्राम दिलावरपुर में बंदरों के आतंक से हर कोई परेशान है। बंदरों के हमले से आए दिन कहीं न कहीं हादसा होते रहते हैं। वहीं रविवार को गांव के चालीस वर्षीय हरिश्चंद्र पुत्र गिरवर बंदर को भगाने अपनी छत पर गए थे, लेकिन छत पर अधिक बंदर होने के चलते सभी बंदरों ने उनपर हमला बोल दिया, जिसके बचाव करते हुए वह छत से नीचे जा गिरे। छत से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के बाद पड़ोसियों ने एंबुलेंस से मेडिकल कालेज को भेज दिया। जहां घायल का इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...