हाथरस, नवम्बर 15 -- हाथरस। बंदर के धक्के से जंक्शन के गांव दरियापुर में छत से अधेड़ गिरकर घायल हो गए। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव दरियापुर निवासी गोपालबाबू पुत्र दौलतराम शुक्रवार की सुबह अपने घर की छत पर बैठकर धूप ले रहे थे। इसी दौरान वहां पर आए बंदरों के झुंड में मौजूद एक बंदर उनकी ओर दौड़ा। उससे बचना चाहा तो बंदर ने उनको छत से धक्का दे दिया। जिससे वह छत से नीचे गिर गए। सिर फटने से लहूलुहान हो गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...