बदायूं, अगस्त 27 -- गांव अंबियापुर में सोमवार की शाम घर की छत पर बैठे एक वृद्ध को एक बंदर ने धक्का देकर गिरा दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। वृद्ध को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव निवासी अमर सिंह कोहली सोमवार की शाम को गर्मी में हवा खाने के लिए अपने घर की छत पर गए थे। इतने में बंदरों का झुंड वहां आ गया। उन्होनें बंदरों को भगाने का प्रयास किया तो एक खूंखार बंदर ने पीछे से आकर उन्हे छत से धक्का देकर गिरा दिया। जिससे अमर सिंह की कमर में फैक्चर हो गया। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उन्हें एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षो में गांव में बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई है। जो गांव के लोगों को लगातार मुस...