सीवान, जनवरी 26 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के माघर गांव में शनिवार को धूप में छत पर कम्बल डालने गई छात्रा को बंदर ने धक्का दे दिया, जिससे वह छत से नीचे गिर गई। इसे देख परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसंतपुर ले गए। डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक छात्रा गांव के प्रेमचंद साह की 18 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी थी। मृत युवती माघर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के इंटर की छात्रा थी। मृतका के पिता प्रेमचंद साह ने बताया कि शनिवार को धूप निकलने पर वह कम्बल सुखाने के लिए डालने छत पर गई थी। इसी बीच बंदर ने धक्का दे दिया। इससे वह छत से गिर गई। छत से गिरते हीं उसके कान से खून गिरने लगा। इसे देख ...