बागपत, अप्रैल 29 -- कस्बे की लाइनपार बस्ती में सोमवार को बंदरों के झुंड के हमले में एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर परिजनो ने लाठी डंडों से बंदरों को भगाकर बालिका की जान बचाई। कस्बे की लाइनपार बस्ती में शाहनवाज की पुत्री गुलिस्ता अपने मकान की छत पर थी। अचानक आपस में लडते हुए बंदरों के समूह ने उस पर हमला कर दिया। हमले में बालिका को कई जगहों पर काट लिया गया। जान बचाने के प्रयास में वह भागते हुए सीढ़ियों से गिर गई, जिससे उसे अतिरिक्त चोटें भी आईं। बालिका की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों से बंदरों को भगाया। घायल बालिका को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद कस्बे में दहशत का माहौल है। प्रेम पुरी से नगर पालिका सभासद शाबिर अली ने प्रशासन से मांग की है कि कस्बे में बढ़ती बंद...