मऊ, अक्टूबर 10 -- मधुबन (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत दरगाह ग्रामसभा में बंदरों के कूदने से एक मकान की रेलिंग धाराशयी हो गई। मकान की रेलिंग धराशायी होने से मलवे में दबकर 11 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत दरगाह ग्रामसभा में शुक्रवार की सुबह बंदर नियाज कुरैशी के मकान के बगल स्थित उनके भाई के मकान की रेलिंग पर कूद गए। मकान की रेलिंग पर कूदने से रेलिंग धराशायी होकर ध्वस्त हो गया। हादसे में घर में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर के अधिकतर सदस्य बाहर थे। लेखपाल मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...