गाजियाबाद, सितम्बर 24 -- दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम एक बंदर के चपेट में आने से हाईटेंशन (उच्च क्षमता) लाइन का तार टूट गया। इससे दिल्ली-सहारनपुर रेलवे रूट ढाई घंटे तक ठप रहा। चार ट्रेनें प्रभावित हुईं और हजारों यात्री परेशान रहे। लोनी रेलवे स्टेशन अधीक्षक कुलदीप त्यागी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6:40 बजे एक बंदर लोनी यार्ड स्टेशन में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इस कारण हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। तार टूटने के बाद विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ट्रेन लोनी स्टेशन पर नहीं आ सकी। सभी ट्रेनें खेकड़ा, दिल्ली और शाहदरा स्टेशनों पर खड़ी रहीं। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मामले की जानकारी दिल्ली मंडल अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर रेलवे की ट्रेक्शन रेलवे डिस्ट्रीब्यूशन (टीआरडी) विभागकर्मी मौके पर पहुंचे। ट...