नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भारतीय टीम में दो साल के अंदर ही शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। वह बतौर फिनिशर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं और उन्होंने अपनी इसी काबिलियत के दम पर भारत को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि अन्य क्रिकेटर्स की तरह रिंकू सिंह के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं था। रिंकू को करियर के शुरुआत में जरूरी चीजों के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था। रिंकू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई एक दर्दनाक घटना का जिक्र किया है, जिसमें एक बंदर ने बुरी तरह से काट लिया था। रिंकू सिंह ने राज शमानी पॉडकास्ट में बताया कि उनके और उनके भाई के लिए बंदरों का लगातार हमला गंभीर समस्या बन गई थी। उन्होंने अपने सबसे बुरे अनुभव के बारे में बताया है, जब बंदर के हमले से उनका ...