दुमका, अक्टूबर 1 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ नंदी चौक पर बंदर के काटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को भीम आर्मी नगर अध्यक्ष राहुल कुमार राजेश दास की मदद से नंदी चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल युवक की पहचान बिहार के दरभंगा जिला के रहने वाले ललन लाल देव के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि ललन लाल देव अपने साथियों के साथ बासुकीनाथ पूजा करने आया था। घर वापसी के दौरान नंदी चौक पर नाश्ता करने के लिए रुका हुआ था। इस दौरान बंदर ने अचानक हमला कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए दुमका रेफर कर दिया गया। फोटो 30दुमका-228, कैप्शन-बासुकीनाथ नंदी चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से इलाज ...