औरंगाबाद, अगस्त 6 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना क्षेत्र के सोबरसा बिगहा गांव में एक बंदर के उत्पात ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। पिछले छह महीनों से बंदर गांव में आतंक मचाए हुए है, जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान दो-तीन लोग इसके हमले में घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह जानवर घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा रहा है। कपड़े, खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी वस्तुओं को यह या तो तोड़ देता है या लेकर भाग जाता है। खासकर बच्चे और बुजुर्ग इसके डर से घरों में कैद होने को मजबूर हैं। ग्रामीण संजय सिंह ने बताया कि स्थिति ऐसी है कि लोग घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। वहीं, शंकर सिंह ने कहा कि बार-बार सामान नष्ट होने से आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने जानवर को पकड़ने के लिए कई बार जाल और पिंज...