बलरामपुर, जुलाई 18 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकुरभुकवा, लौकी कला व बनकटवा गांव में बंदर के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। एक सप्ताह के अंदर नौ लोगों को काटकर घायल कर चुका है। यह बंदर अक्सर ट्रैक्टर चालक को निशाना बना रहा है। आसपास गांव में एक बंदर का आतंक फैला है। बंदर से ग्रामीण इतना भयभीत हैं कि हमेशा उन्हें हमले की आशंका सताती रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदर को पकड़कर कहीं अन्य जगह छोड़े जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक बंदर ने एक सप्ताह से आतंक मचा कर रखा है। वह बंदर ट्रैक्टर चालकों पर सीधे हमला बोल दे रहा है। वहीं सामने से गुजरने वाले व्यक्तियों पर भी हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दे रहा है। अब तक बंदर ने सुखराम यादवद्व जावेद, सगीर, विश्वनाथ, अखिलेश पांडेय, माधव शुक्ल, मुन...