भागलपुर, मई 19 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के दियारा क्षेत्र में स्थित परशुरामपुर पंचायत के अठनिया दियारा गांव में बंदरों का आतंक छाया हुआ है। लोग रास्ता बदलकर चलने को मजबूर हो गए हैं। लोगों का कहना है कि बंदर किसी के छत से या पेड़ से सीधे शरीर पर कूद जाते हैं। घरों दरवाजों पर भी अचानक हमला कर किसी को जख्मी कर देते हैं। रविवार को भी एक 25 वर्षीय युवक भूषण कुमार को हाथ में काटकर जख्मी कर दिया। पिकपप चालक मो. महफूज किसी तरह बच पाया। ग्रामीण संजय यादव, सुनील शर्मा, अमित कुमार, दीपक कुमार, राजेश आदि ने बताया कि पिछले कई महीनों से यहां बंदरों का आतंक है। यहां आठ से दस बंदरों की टोली है। उनमें से एक बंदर सड़क पर चलने वाले ट्रैक्टर, जीप, पिकअप, ऑटो आदि गाड़ियों में अगले सीट पर बैठे ड्राइवर और यात्रियों को काटकर घायल कर देते हैं। अब तक दर्जन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.