कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। जूही डिपो चौराहे पर गुरुवार को तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से बंदर की तड़पकर मौत हो गई। बेजुबान को बेदम देख उसका साथी बंदर करीब आधे घंटे तक इस उम्मीद में बैठा रहा कि वह शायद उठकर फिर से उसके साथ इधर-उधर उछलकूद कर उत्पात मचाए। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने बिस्किट डाल बेजुबान के शव को सड़क से किनारे करने की कोशिश की, लेकिन साथी बंदर ने किसी को पास भटकने तक नहीं दिया। सूचना पर पहुंची नगर निगम की टीम ने जैसे-तैसे बेजुबान के शव को साथ लेकर गई। बेजुबान की यारी निभाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...