कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में शनिवार को करंट की जद में आने से एक बंदर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कस्बे में शोक का माहौल बन गया। स्थानीय नागरिकों व समाजसेवियों ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मृत बंदर का हिन्दू रीत में अंतिम संस्कार किया। कस्बे के झुरई गुप्ता एवं अन्य समाजसेवकों के नेतृत्व में मृत बंदर की शवयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। शवयात्रा के दौरान लोगों ने धार्मिक आस्था एवं करुणा का परिचय देते हुए "राम नाम सत्य है" के जयघोष के साथ बंदर को अंतिम विदाई दी। इसके पश्चात मुक्ति धाम पश्चिम शरीरा पर हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार विधिवत अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...