शाहजहांपुर, सितम्बर 27 -- गोविंदगंज विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले पक्का तालाब मोहल्ले में शनिवार को एक विचित्र घटना के चलते तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक बंदर की अचानक बिजली की लाइन पर छलांग से फॉल्ट हो गया, जिससे पूरे इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली गुल होने से मोहल्ले के सैकड़ों लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घरों में पंखे और कूलर बंद हो गए, जिससे गर्मी और उमस से लोगों को परेशान होना पड़ा। बिजली न होने के कारण पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई, जिससे कई घरों में पानी की किल्लत हो गई। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को तुरंत दुरुस्ती कार्य में लगाया। कड़ी मशक्कत के बाद क...