आगरा, नवम्बर 20 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर में गुरुवार की सुबह छत पर धूप सेकने गई किशोरी पर बंदर ने हमला कर दिया। जब वह बचाव के लिए भागी तो वह अनियंत्रित होकर घर के आंगन में आ गिरी। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी है। परिजनों ने किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। गांव प्रहलादपुर निवासी रामनरेश की पुत्री शिवानी (16) गुरुवार की सुबह छत पर धूप सेकने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गई थी। इसी दौरान बंदरों का झुंड वहां आ गया और किशोरी पर हमला करने लगा। किशोरी बचाव के लिए छत से भागी तो उसका पैर अनियंत्रित हो गया। इससे वह घर के आंगन में आकर गिर गई। किशोरी के सिर में गंभीर चोट आयी है। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों लेकर पहुंचे। जहां चिकि...