दुमका, जून 23 -- रानेश्वर। मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल गांव में इन दिनों एक बंदर की आतंक से लोग भयभीत है। कई लोगों को बंदर काट दिया है। घटना की सूचना पर वन विभाग के एक टीम गांव पहुंचकर बंदर को पकड़ने की प्रयास में जुट गया है। हालंकि टीम को बंदर पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। बंदर पकड़ने के लिए एक गाड़ी भी लाया गया है। खाद्य पदार्थ की प्रलोभन देकर बंदर को पिंजरे में बंद करने की प्रयास की प्रयास की जा रही है। लेकिन बंदर पिंजरे में प्रवेश नहीं कर रहे है। वनपाल अनिल किस्कू के नेतृत्व में वन विभाग के चार सदस्यीय टीम बंदर पकड़ने में जुटे हुए है। वनपाल अनिल ने बताया कि बेहोशी की दवा मंगाई जा रही है। केला के साथ बेहोशी की दवा खिलाकर बंदर को पकड़कर पिंजरे में डाला जाएगा। बंदर इस गांव के शिबू राउत,तपन टुडू एवं मिलन दत्त को काटकर जख्मी कर दिया है। गौ...