गाज़ियाबाद, मार्च 6 -- गाजियाबाद। चिरंजीव विहार और शास्त्रीनगर में बंदर और कुत्तों से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही। बंदर और कुत्ते आए दिन हमला कर बच्चे और महिलाओं पर हमला कर रहे हैं। सरकारी अस्पताल में रोजाना घायल लोग उपचार के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। लोग बंदरों को पकड़कर जंगल में छुड़वाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही कुत्तों की नसबंदी कराने की मांग कर रहे हैं। शास्त्रीनगर निवासी रवि शर्मा और दीप कुमार ने बताया कि कुत्ते झुंड बनाकर गलियों में घूमते हैं। बंदर भी पार्कों में रहते हैं। बंदर और कुत्ते से दहशत रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...