हापुड़, नवम्बर 7 -- भारतीय किसान यूनियन सेवक के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बंदरों, आवारा पशुओं और गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया। साथ ही जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन सेवक के जिलाध्यक्ष अंकित भड़ाना के नेतृत्व में पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां पर पदाधिकारियों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि गांव मुबारिकपुर सलामतपुर में पिछले तीन से चार सालों में बंदरों का आंतक बहुत बढ़ गया है। स्कूल जाते बच्चों, घरों में महिलाओं और राहगीरों पर बंदर हर दिन हमला कर रहे हैं। गांव में आवारा पशुओं का भी काफी आतंक है। आवारा पशु किसानों की फसल को नष्ट कर रहे हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि गन्ना किसानों का अभी तक सिंभवली शुगर मिल द्वारा पूरा भुगतान नहीं होने के कारण किसा...