बागपत, जून 17 -- बिनौली गांव की हर गली, मौहल्ले और बाजार में बंदरों का आतंक है। जो लोगों की जान पर बन आया है ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जिस दिन बंदर किसी ग्रामीण को घायल ना करते हो। ग्रामीणों ने डीएम बागपत से बंदरो को पकड़वाकर मदद करने की मांग की है। बिनौली क्षेत्र में बंदरों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बच्चा, बूढ़ा, जवान हर कोई बंदरो के आतंक से दुखी है। थाना परिसर, इंटर कॉलेज, ब्लॉक मुख्यालय, सीएचसी, मेन बाजार जहॉ देखो हर जगह भारी संख्या में बंदरो का आतंक है उनके इस आतंक से ग्रामीण परेशान हो गये है। पूर्व मे स्कूल जाने के लिए स्टॉप पर स्कूल बस का इंतजार कर रहे छोटे छोटे बच्चों पर बंदरो के झुंड कई बार हमला कर चुके है। अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उनके अभिभावक खुद बच्चों को बस मे बैठाकर जा रहे है। सोमवार को तेजपाल, अंकित, नीरज, नितिन ...