मेरठ, अक्टूबर 10 -- हस्तिनापुर। नगर में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और नगर पंचायत गहरी नींद में सोयी है। गुरुवार को परेशान नगर वासियों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बताया कि बंदरों के आतंक से नगर के हालात बिगड़ चुके हैं और घर से निकलना भी जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। महिलाओं ने कहा कि बंदरों के आतंक के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना बंद हो गया है। आए दिन बंदर बच्चों को काट लेते हैं, घरों में घुसकर सामान उठा ले जाते हैं, बाइकों के पीछे भागते हैं और बुजुर्गों को घायल कर देते हैं। गलियों में दहशत का माहौल है। जिस पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि बंदर पकड़ने में बहुत अधिक खर्च आता है। जिस पर महिलाएं भड़क गई और कहा कि नगर पंचायत को नागरिकों की सुविधा व सुरक्षा से ज्यादा अपने बजट की चिंता है। महिलाओं ने बताया कि कुछ महीने पह...