मेरठ, नवम्बर 26 -- परतापुर थाना क्षेत्र की ब्रजविहार कॉलोनी में सोमवार शाम छत पर गई युवती पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। इनसे बचने के प्रयास में युवती छत से नीचे गिर गई। गंभीर रूप से घायल युवती को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ब्रजविहार कॉलोनी निवासी सुभाष सिलाई का काम करते हैं। सोमवार शाम उनकी 22 वर्षीय बेटी कीर्ति छत पर गई थी। इसी दौरान बंदरों के झुंड ने कीर्ति पर हमला बोल दिया। बंदरों को अपनी ओर आते देख कीर्ति घबरा गई और बचने के प्रयास में संतुलन खो बैठी और करीब 20 फिट नीचे जमीन पर आ गिरी। उसके सिर में गंभीर चोट आई। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया। बंदरों के आतंक से लोग परेशान स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां बंदरों का आतंक बना हुआ है। आए दिन ...