देहरादून, जून 27 -- आरके पुरम कालोनी बद्रीपुर जोगीवाला के लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। कभी बंदर लोगों के घरों से सामान उठा रहे हैं तो कभी खेत खलिहान बर्बाद कर रहे हैं। गुरुवार को बंदरों ने हमला कर एक दंपत्ति को घायल कर दिया। जिससे लोगों में रोष है। उनका आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी इस नगर निगम की जिम्मेदारी बता रहे हैं, जबकि नगर निगम वन विभाग की। ऐसे में लोग दोनों विभागों के चक्कर लगाकर परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने डीएफओ देहरादून को शिकायत भेजकर बंदरों से निजात की मांग की है। वहीं लोगों का कहना है कि वन विभाग ने उन्हें बंदरों से बचाव की एडवायजरी पकड़ाकर नगर निगम भेज दिया। उनका कहना था कि शहरी क्षेत्र में बंदर पकड़ना वन विभाग नहीं नगर निगम की जिम्मेदारी है। जिस पर लोग नगर निगम पहुंचे। जहां उनसे ये कहा गया कि बंदर पकड़ना वन विभाग का ...