बक्सर, नवम्बर 5 -- रघुनाथपुर, ब्रह्मपुर। इन दिनों नगर पंचायत क्षेत्र में बंदरों के आतंक से समूचे ब्रह्मपुर के लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। लेकिन नगर पंचायत इन बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। बंदरों के आतंक से वैसे तो पूरा गांव परेशान हैं, लेकिन शिव मंदिर परिसर में बंदरों से श्रद्धालुओं को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। बंदरों द्वारा श्रद्धालुओं के हाथों से प्रसाद लेकर भागना तो आम बात हो गई है। यदि कोई श्रद्धालु प्रतिरोध करता है तो बंदर उन्हें काट भी लेते हैं। फल और सब्जी विक्रेताओं के साथ-साथ आमजनों और श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बने इन बंदरों से नगरवासियों को राहत दिलाने के लिए नगर पंचायत ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है और ना ही कोई उपाय किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...