देहरादून। रविन्द्र थलवाल, फरवरी 14 -- उत्तराखंड परिवहन निगम बोर्ड अध्यक्ष के सरकारी आवास पर बंदरों की सुरक्षा के लिए काम चल रहा है, इसके लिए सामान रोडवेज की ट्रांसपोर्टनगर वर्कशॉप से मंगाया जा रहा है। यहां से रोडवेज का मालवाहक वाहन और मजदूर तार-जाल के बड़े-बड़े रोल और वेल्डिंग रॉड समेत अन्य सामान को अध्यक्ष आवास पर छोड़ रहे हैं। रोडवेज की वर्कशॉप ट्रांसपोर्टनगर में है। इस वर्कशॉप से पिछले कुछ दिनों से रोडवेज का अनुबंधित माल वाहन तार-जाल के बड़े-बड़े रोल, वेल्डिंग रॉड के साथ ही अन्य सामान ढो रहा है। यह सामान परिवहन निगम बोर्ड अध्यक्ष के सरकारी आवास पर ले जाया जा रहा है। जहां बंदरों की सुरक्षा के लिए काम चल रहा है, इस सामान को लोडिंग और अनलोडिंग में जो मजदूर लगे हैं, वह भी रोडवेज की हैं। रोडवेज के बजट से खरीदे गए सामान को अफसर के सरकारी आवा...