अमरोहा, अक्टूबर 11 -- जोया। कस्बे के मोहल्ला पधानोवाला में बंदरों के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को नागरिक नगर पंचायत कार्यालय पर जमा हुए। पालिकाध्यक्ष जुबैर अहमद व ईओ विपिन कुमार सेंगर को ज्ञापन सौंपकर बंदरों से निजात दिलाने की मांग की। मोहल्ला निवासी कासिम ने बताया कि बंदरों की बढ़ती संख्या के चलते इनका आतंक लगातार बढ़ रहा है। बंदर आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों पर हमला कर जख्मी कर चुके हैं। मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद उबैद, रिहान, हैदर अली, गुलिस्ता, सुलेमान, अबान सैफी, शबनम, हाजी अख्तर हुसैन आदि का कस्बे की सीएचसी में इलाज चल रहा है। बंदरों के बढ़ते आतंक की वजह से बच्चों और महिलाओं का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। इस दौरान जाहिद, फुरकान, रियाजुल, शन्नो, नाजिम, तहसीन आलम, मोहम्मद हसन, सबीना आदि मौजूद रहे।

हिंदी ...