शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- शहर में बंदरों के बढ़ते आतंक से परेशान लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। नगर निगम ने बंदर पकड़ने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि बंदर पकड़ने के लिए निकाली गई निविदा 27 नवंबर को खुलेगी, जिसके बाद चयनित फर्म को आठ दिन के भीतर शहर में अभियान शुरू करने का दायित्व दे दिया जाएगा। निगम ने पूरे शहर को जोनों में बांटकर काम को व्यवस्थित करने की योजना बनाई है। शहर के कई मोहल्लों में वर्षों से बंदरों का आतंक बना हुआ है। कई स्थानों पर बंदरों ने लोगों को घायल किया है, घरों पर ईंट-पत्थर फेंके हैं, यहां तक कि हमलों में कुछ की मौत भी हो चुकी है। सबसे अधिक परेशानी पुराने शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में देखने को मिल रही है। निगम ने ऐसे सभी प्रभावित मोहल्लों को चिह्नि...